Animal Awareness Drive देव समाज कॉलेज में पशु कल्याण पर अंतरराष्ट्रीय संवाद
Animal Awareness Drive देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को पशु कल्याण (एनिमल वेलफेयर) पर एक प्रेरक और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। यह आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाइयों और एनिमल फैन क्लब ने युवसत्ता तथा हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर के सहयोग से किया।
कार्यक्रम में हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर की एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन हेली ब्लेक और संयुक्त राष्ट्र में केंद्र की राजदूत जैकलीन केलेहर मुख्य वक्ता रहीं। दोनों का स्वागत कॉलेज के सचिव मानविंदर सिंह मंगत और कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. ऋचा शर्मा ने पुष्पहार देकर किया।
सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव साझा करते हुए पशु संरक्षण की वैश्विक चुनौतियों, पशु कल्याण के प्रभावी मॉडल और मानवीय व्यवहार के विस्तार में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ‘पशु अधिकार केवल दया का विषय नहीं, बल्कि हमारे नैतिक विकास की कसौटी हैं’।
छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और स्वयंसेवा, सामुदायिक अभियानों तथा स्थायी पशु देखभाल जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। सत्र में प्रस्तुत नाटक ने पशु संरक्षण का संदेश प्रभावशाली ढंग से दर्शाया और उपस्थित दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ा।
कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. ऋचा शर्मा ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों और एनिमल फैन क्लब की टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सत्र न केवल शिक्षाप्रद था, बल्कि युवाओं में ‘संवेदनशील नागरिक बनने और सभी जीवों के प्रति करुणा विकसित करने’ की प्रेरणा भी लेकर आया।