मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्कूली छात्रों की बस न आने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया चंडीमंदिर-पंचकूला रोड

मोरनी, 15 जुलाई (निस) बस सेवा बाधित होने से परेशान थापली पंचायत के बरूण गांव के लोगों ने मंगलवार को थापली के पास पंचकूला-चंडीमंदिर रोड जाम कर दिया। इस दौरान सरपंच सुनील व ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और अधिकारियों...
Advertisement

मोरनी, 15 जुलाई (निस)

बस सेवा बाधित होने से परेशान थापली पंचायत के बरूण गांव के लोगों ने मंगलवार को थापली के पास पंचकूला-चंडीमंदिर रोड जाम कर दिया। इस दौरान सरपंच सुनील व ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।

Advertisement

सूचना मिलने पर थाना चंडीमंदिर के एसएचओ, मोरनी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीणों का साफ कहना था कि जब तक परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर ठोस आश्वासन नहीं देते, वे सड़क से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने इस दौरान स्थानीय विधायक, हरियाणा सरकार और परिवहन विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों में काफी महिलाएं और स्कूली बच्चे सड़क पर तब तक बैठे रहे जब तक परिवहन विभाग अधिकारी मौके पर

नहीं आए।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने उनके स्कूली बच्चों के लिए थापली स्कूल तक आने-जाने के लिए सरकारी बस सेवा लगाई हुईं थी लेकिन यह सेवा दो दिन से बंद है। ऐसे में छात्र घर पर बैठने को मजबूर हैं। विभाग की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। आखिरकार परिवाहन विभाग कालका के डीआई विनोद कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बताया कि चालक नए होने के कारण यह समस्या आई है। आगे से कभी ऐसी परेशानी उन्हें नहीं होगी। इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया और आवाजाही सुचारू हुई।

Advertisement