43 गांवों की अनदेखी से रोष, सौंपा विरोध पत्र
पंचकूला/बरवाला (हप्र/निस)
जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में नवगठित जिला पदाधिकारियों की पहली आधिकारिक बैठक भाजपा मुख्यालय पंचकमल में शनिवार को की गई। इस मौके पर कालका विधायिक शक्तिरानी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में मंडलों की कार्यकारिणी, मोर्चों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति एवं विभिन्न सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर अजय मित्तल ने नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को नए दायित्व की बधाई देते हुए तत्काल प्रभाव से सांगठनिक कार्यों में जुट जाने का निर्देश दिया। अजय मित्तल ने कहा कि प्रदेश में पंचकूला जिला सांगठनिक संरचना एवं कार्यों की दृष्टि से अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। हमें इस गौरव को आगे भी बनाये रखना है। इस मौके पर शक्तिरानी शर्मा ने सभी जिला पदधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। कहा कि भाजपा अनुशासित कार्यकर्ताओं का विशाल राजनीतिक संगठन है और इस पार्टी का कार्यकर्ता होना हम सबके लिए सम्मान की बात है।
वहीं भाजपा जिला कार्यकारिणी को लेकर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता खुलकर सामने आ गए हैं। मटांवाला स्थित शीश महल पैलेस में बड़ी बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने नवगठित जिला टीम को लेकर गहरी नाराजगी जताई और विरोध में भाजपा जिला कार्यालय पंचकमल में रोष पत्र भी सौंपा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 43 गांवों में से मात्र एक ग्रामीण कार्यकर्ता को जिला टीम में जगह दी गई, जबकि चुनावी और संगठनात्मक दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक रहता है। यह भी आरोप लगाया कि टीम में एक ही जाति विशेष के लोगों को 50 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिससे न तो जातीय संतुलन बना है और न ही क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व बना है। गंभीर आरोप यह भी लगाए गए कि जिन व्यक्तियों ने विधानसभा चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लिया, उन्हें जिम्मेदार पदों पर बैठा दिया गया।
बैठक में पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य देशराज पोसवाल, पार्षद सतबीर चौधरी, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन रविंद्र बतौड़, कोऑपरेटिव सोसाइटी चेयरमैन ओमप्रकाश शास्त्री, बीडीसी सदस्य संजू चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, महामंत्री राहुल, मंडल उपाध्यक्ष अनीता राणा, सचिव बेबी लता राणा, सरपंच परमजीत राणा, ओम सिंह राणा, सुभाष धीमान, चरणजीत, विशाल शर्मा, मीनू राणा, मनदीप सिंह, कविता चौधरी, बिधी चंद, सोमनाथ, शंभूनाथ, कृष्ण टोक, नरेश टिब्बी सहित सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, मोर्चों के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।