पहलगाम नरसंहार पर फूटा गुस्सा, चंडीगढ़ में निकाला गया रोष मार्च
चंडीगढ़, 27 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कल्याण संतोष चेरिटेबल सोसायटी की ओर से अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पहलगाम में हुए नरसंहार और आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को सेक्टर 45, चंडीगढ़ में कैंडल मार्च और रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार को समर्थन देते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आह्वान किया।
मार्च में चंडीगढ़ के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया। पूरा सेक्टर 45 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा। इस रोष मार्च में मुख्य रूप से मनीष कुमार, रेनू मैडम, मधु मैनी, महेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, धर्मदेव, कुसुम, सावित्री, भगवान दास, कृपाल सिंह, रमेश राणा और जगमोहन सिंह समेत अनेक लोगों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
