Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओपेरा गार्डन में सुविधाओं के लिए फूटा गुस्साएवादाखिलाफी पर बिल्डर के खिलाफ मोर्चा

जीरकपुर, 22 जून (हप्र) किशनपुरा स्थित ओपेरा गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में हुए इस विरोध में लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने क्लब हाउस, जिम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 22 जून (हप्र)

किशनपुरा स्थित ओपेरा गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में हुए इस विरोध में लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने क्लब हाउस, जिम और स्विमिंग पूल जैसी बुनियादी सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उन्हें पूरा नहीं किया गया।

Advertisement

प्रदर्शन का नेतृत्व मंजुला चतरथ, कर्नल संजय खत्री, संजीव तनेजा, रमेश सुंदरा, मल्लिका मेहरा, सुनीता बांगा और नीरजा ने किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिल्डर नियमित रूप से एमएमसी (मेकैनिकल मेंटेनेंस चार्ज) वसूलता रहा है, लेकिन सोसायटी की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

निवासियों ने बताया कि वे बीते 10 वर्षों से इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर स्थायी समाधान की मांग की है और चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

ये लगाए आरोप

  • अधूरे निर्माण के बीच फ्लैटों में रहना पड़ रहा है।
  • बिजली कटौती के दौरान पावर बैकअप नाममात्र का है।
  • मानसून में बेसमेंट में पानी भरने से वाहनों को नुकसान होता है।
  • बिल्डर के कर्मचारी असभ्य व्यवहार करते हैं और शिकायत करने पर परेशान करते हैं।

बिल्डर का पक्ष : बिल्डर अजयवीर सहगल ने फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निवासियों पर ₹1 करोड़ से अधिक का मेंटेनेंस शुल्क बकाया है। उन्होंने दावा किया कि विरोध करने वाले कई लोग खुद भुगतान नहीं कर रहे हैं।

Advertisement
×