मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोटर मार्केट के मैकेनिकों में रोष

लक्की बोले- रोज़ी-रोटी छीनने नहीं देंगे
मनीमाजरा की मोटर मार्केट में पहुंचे लक्की का स्वागत करते मैकेनिक। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा, 19 मई (हप्र)

सोमवार को मनीमाजरा मोटर मार्केट में निगम द्वारा मैकेनिकों की लोहे की पेटियों को जब्त किए जाने के विरोध में सैकड़ों मैकेनिक एकत्रित हुए और प्रशासन व निगम के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की पहुंचे और मैकेनिकों की आवाज़ को बुलंद किया। मैकेनिकों का प्रतिनिधित्व कर रहे अशोक कुमार डैनी ने कांग्रेस अध्यक्ष लक्की को बताया कि मनीमाजरा मोटर मार्केट की पार्किंग स्थलों में करीब 2500 मैकेनिक काम करते हैं, जो लोहे की पेटियों में औजार रखकर गाडिय़ों की मरम्मत करते हैं। निगम ने हाल ही में कार्रवाई करते हुए करीब 150 पेटियां जब्त कर लीं, जिससे मैकेनिकों में भारी आक्रोश है। लक्की ने कहा कि सरकार एक तरफ कहती है कि वह युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देगी और दूसरी तरफ जो लोग अपनी मेहनत से रोटी कमा रहे हैं, उन्हें तंग किया जा रहा है। यह मोटर मार्केट है, यहां मैकेनिक नहीं बैठेंगे तो फिर कहां जाएंगे? सांसद मनीष तिवारी ने भी स्पष्ट संदेश दिया है कि हर मेहनतकश मज़दूर, हर मैकेनिक के साथ कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है। लक्की ने कहा कि हम इस मुद्दे को निगम में पूरी ताकत से उठाएंगे और निगम कमिश्नर से मिलकर बात करेंगे। इस मौके पर पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, पार्षद दर्शना रानी, केआर महाजन, फतेह सिंह, शाम सिंह, बुआ सिंह के अलावा जिला व ब्लाक कांग्रेस के नेता उपस्थित हुए।

Advertisement

Advertisement
Show comments