‘एक शाम शहीदों के नाम’ आज पंचकूला में
हरियाणा पुलिस द्वारा मंगलवार को सायं 6:30 बजे पंचकूला में सेक्टर-3 स्थित डायल-112 में “एक शाम शहीदों के नाम” शीर्षक से एक विशेष सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम उन शूरवीर पुलिसकर्मियों को समर्पित होगा जिन्होंने...
हरियाणा पुलिस द्वारा मंगलवार को सायं 6:30 बजे पंचकूला में सेक्टर-3 स्थित डायल-112 में “एक शाम शहीदों के नाम” शीर्षक से एक विशेष सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम उन शूरवीर पुलिसकर्मियों को समर्पित होगा जिन्होंने अपने कर्तव्यपथ पर सर्वोच्च बलिदान देकर समाज और राष्ट्र की रक्षा की।
इस अवसर पर उनके साहस, त्याग और समर्पण को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम में पुलिस डी.ए.वी. स्कूल के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे और देशभक्ति गीतों, कविताओं तथा लघु नाटिकाओं के माध्यम से शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। इस विशेष शाम में विद्यार्थियों को समाज के समकालीन मुद्दों-ड्रग्स, साइबर अपराध और डिजिटल अनुशासन-के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी और विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे जो छात्रों के साथ संवाद करेंगे और अपने अनुभव
साझा करेंगे।

