चंडीगढ़ पहुंची अमायरा ने सराहे ‘लैंग्वेज’ कलेक्शन
चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)
बॉलीवुड अदाकारा अमायरा दस्तूर ने चंडीगढ़ पहुंचकर फैशन ब्रांड लैंग्वेज की नयी पेशकश को सराहा। उन्होंने इस ब्रांड के डिज़ाइनों की सादगी और सोच को खुलकर सराहा। गौर हो कि लैंग्वेज ब्रांड अपने हैंडक्राफ्टेड लेदर शूज़, बैग्स और एक्सेसरीज़ के लिए जाना जाता है। नये कलेक्शन संबंधी कार्यक्रम में शहर के कई फैशन इन्फ्लुएंसर्स शामिल हुए।
बतौर खास मेहमान पहुंची अमायरा ने कहा, ‘लैंग्वेज का स्टाइल बहुत ही क्लासिक है। इसके डिज़ाइन चुपचाप अपनी बात कहते हैं और हर किसी को खुद से जोड़ते हैं।’ इस दौरान बताया गया कि ब्रांड के नए कलेक्शन ने यह संदेश दिया कि अब फैशन किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं, बल्कि हर किसी के लिए है। कार्यक्रम का समापन फैशन के प्रति एक समावेशी सोच के साथ हुआ। यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि आने वाले समय में इंडियन फैशन इंडस्ट्री की दिशा को नया रूप मिलेगा।