मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीमंदिर मार्केट में खुला बिजली वितरण निगम अमरावती का कार्यालय

 विजय बंसल की मेहनत रंग लाई
Advertisement

Advertisement

 

शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल की मेहनत रंग लाई है। उनके द्वारा किए गए प्रयासों से न केवल अमरावती क्षेत्र को बिजली उपमंडल का दर्जा मिला है बल्कि चंडी मंदिर मार्केट में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का उपमंडल कार्यालय खुल चुका है और यहां पर बिजली उपमंडल अधिकारी सहित स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है । बिजली विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों ने यहां पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी विषय पर शुक्रवार को विजय बंसल एडवोकेट ने चंडी मंदिर स्थित बिजली एसडीओ कार्यालय का दौरा किया और वहां पर लोगों की समस्याए भी सुनीं। उनके साथ सजल बंसल, जीवतेश मुंडी सहित अन्य लोग थे। पूर्व सरपंच सुरेंद्र, पूर्व सरपंच दयाल सिंह और अछरू राम, बालक राम मुसाफिर, के एस नागरा, धर्मपाल शर्मा, करनैल फौजी यादराम, हरदेव पोपली व पूर्व सरपंच पतराम कांडारा आदि अन्य ग्रामीणों ने विजय बंसल के उपरोक्त प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बंसल के प्रयासों से ही उपमंडल कार्यालय खुल पाया है। बंसल नवनियुक्त एसडीओ विक्रांत चौधरी से मिले।

गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन के साथ विजय बंसल एडवोकेट ने वर्ष 2021 में तत्कालीन बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को ज्ञापन देकर अमरावती में बिजली उपमंडल कार्यालय को मंजूर करने, पिंजौर क्षेत्र को बिजली मंडल का दर्जा दिलाने की मांग की थी।

 

Advertisement