मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुल टूटने से अमरावती कालोनी, गांववासी हो रहे परेशान

पिंजौर, 18 जुलाई (निस) पिछले दिनों क्षेत्र में हुई मूसलधार बारीश से कौशल्या डैम का पानी छोड़ने से अमरावती कालोनी का पुल टूट गया था जिससे अमरावती, डीएलएफ, ट्राईडेंट कालोनियों सहित रायतन क्षेत्र के दर्जनों गांव वासियों को भारी परेशानियों...
अमरावती कालोनी वाले पुल पर आवाजाही बहाली के लिए लगी हुई पोकलेन मशीन। -निस
Advertisement

पिंजौर, 18 जुलाई (निस)

पिछले दिनों क्षेत्र में हुई मूसलधार बारीश से कौशल्या डैम का पानी छोड़ने से अमरावती कालोनी का पुल टूट गया था जिससे अमरावती, डीएलएफ, ट्राईडेंट कालोनियों सहित रायतन क्षेत्र के दर्जनों गांव वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात रुकने के बाद हालात ठीक करने के लिए जहां प्रशासन काम में लगा हुआ है वहीं निस्वार्थ सेवा के साथ श्रीगणेश रायल्टी बुर्जकोटियां द्वारा सूरजपुर नदी में अपनी 2 बड़ी पोकलेन मशीनों द्वारा युद्धस्तर पर पुल पर आवाजाही बहाली के लिए काम किया जा रहा है। स्थानीय निवासी राकेश, सुमित, जरनैल, हितेश, राजा सिंह, वितीश, दिवांशु, राजिंदर मग्गू, मुकेश, वीना, सरोज, लीला आदि ने बताया कि अमरावती कालोनी में 2 बैंक, 3 स्कूल, एक हॉस्पिटल है जिस पर गांव सूरजपुर, रजीपुर, महादेव कालोनी, रामपुर सियूड़ी, चंडीकोटला आदि गांव वासी निर्भर हैं। लोगों को अपने कामों के लिए करीब 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना पड़ रहा है।

Advertisement

उधर अमरावती एनकलेव रजिडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त ने सिंचाई, बीएंडआर, डीटीपी सहित अन्य संबधिंत विभागों के अधिकारियों, अमरावती एनकलेव, डीएलएफ, ट्राइडेंट प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाकर अमरावती आरडब्ल्यूए द्वारा मुख्यमन्त्री को भेजे गए ज्ञापन पर चर्चा की। इसमें अमरावती पुल के साथ रोड की मरम्मत, पुल कालोनी वासियों की सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल बनाने, कौशल्या नदी की तरफ़ भूमि कटाव आदि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एडीसी ने अध्किाारियों को निर्देश दिए।

Advertisement
Tags :
अमरावतीकालोनीगांववासीटूटनेपरेशान
Show comments