मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदी दिवस पर अमेय फाउंडेशन का लंगर

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर अमेय फाउंडेशन ने रविवार को गुरद्वारा अंब साहिब फेज-8 के सामने पार्क में धार्मिक समागम और लंगर का आयोजन किया। फाउंडेशन की चेयरपर्सन आभा बंसल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम...
मोहाली में लंगर वितरण के दौरान आभा बंसल। -निस
Advertisement
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर अमेय फाउंडेशन ने रविवार को गुरद्वारा अंब साहिब फेज-8 के सामने पार्क में धार्मिक समागम और लंगर का आयोजन किया। फाउंडेशन की चेयरपर्सन आभा बंसल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुई। अरदास के बाद संगत को लंगर वितरित किया गया।

समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब और भाई मती दास, भाई सती दास तथा भाई दयाला जी के बलिदान को नमन किया। आभा बंसल ने कहा कि ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन जल्द ही सेक्टर 71 में महिलाओं के आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर व अन्य प्रशिक्षण कोर्स शुरू करेगा।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments