Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नन्ही गायत्री को मिल गये अमेरिकी माता-पिता

पंचकूला, 5 जुलाई (हप्र) हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने बुधवार सेक्टर 15 के शिशु निकेतन की दो नन्ही परियों गायत्री व आयत की विधिवत रूप से गोद प्रक्रिया पूरी कर परवरिश के लिए नये परिवारों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल पंचकूला में बच्ची गायत्री को एक अमेरिकी दम्पति को सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 5 जुलाई (हप्र)

हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने बुधवार सेक्टर 15 के शिशु निकेतन की दो नन्ही परियों गायत्री व आयत की विधिवत रूप से गोद प्रक्रिया पूरी कर परवरिश के लिए नये परिवारों को जिम्मेवारी सौंपी। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने बताया कि आज लगभग तीन साल की गायत्री को अमेरिका के मिशिगन के नये माता-पिता कलसी सबरीना और वेस्ले जार्ज नाम के दम्पति को कानूनी रूप से गोद प्रक्रिया पूरी कर सौंपा है। उन्होंने बताया कि चार महीने की दूसरी बच्ची आयत को न्यू चंडीगढ़ के एक परिवार को गोद दिया गया। उन्होंने बताया कि शिशु निकेतन की बच्चियां का आज स्पेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया व कनाडा के परिवारों में अच्छे ढंग से नये परिवारों में पालन पोषण हो रहा है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने शिशु निकेतन का दौरा किया और सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की मानद सचिव रंजीता मेहता की शिशु निकेतन में एयर कंडीशनर लगवाने की मांग को बनवारी लाल ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत मुख्यमत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने शिशु निकेतन का दौरा कर बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, शिशु निकेतन के इंचार्ज मिलन पंडित, अमृत कौर, शिवानी तथा अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×