कबाड़ से कमाल : बीआरडीएस की कार्यशाला में दिखी छात्रों की क्रिएटिविटी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 जून (हप्र)सेक्टर 34-ए स्थित भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो (बीआरडीएस) में रविवार को 10 दिवसीय वार्षिक कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुई। डिजाइन शिक्षा के क्षेत्र में बीआरडीएस देशभर में एनआईडी और निफ्ट जैसी परीक्षाओं की सर्वोत्तम तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थानों में गिना जाता है।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को अनुपयोगी और बचे हुए सामान से उपयोगी व सजावटी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों को बताया कि किस तरह कबाड़ को कला में बदला जा सकता है। इसके तहत बच्चों ने फालतू कंघों, पुरानी किताबों, प्लास्टिक और लकड़ी के टुकड़ों से झरने, फर्नीचर, सजावटी सामग्री और खेल की वस्तुएं तैयार कीं। संस्थान की दीवारों को भी इन रचनात्मक कृतियों से सजाया गया।
कार्यशाला के समापन दिवस पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विवेक सिन्हा, शिक्षिका अविनाश कौर और दिव्याश्री ने सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।