अमरावती एक आशा में ‘नवरस’ वार्षिक उत्सव मनाया
अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल स्कूल अमरावती एक आशा में वार्षिक उत्सव ‘नवरस’ उत्साह और रचनात्मकता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि...
अमरावती में शनिवार को ‘नवरस’ उत्सव का शुभारंभ करतीं विधायक शक्ति रानी शर्मा। साथ हैं मेयर कुलभूषण गोयल। -हप्र
Advertisement
अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल स्कूल अमरावती एक आशा में वार्षिक उत्सव ‘नवरस’ उत्साह और रचनात्मकता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, समाजसेविका रक्षा अग्रवाल और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल समेत अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Advertisement
शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। विद्यार्थियों की दुर्गा स्तुति, शिव तांडव, हरियाणवी, घूमर, बीहू और अन्य लोकनृत्यों ने दर्शकों को आकर्षित किया। छोटे बच्चों की राइम्स तथा गिद्दा भांगड़ा की ऊर्जा से माहौल जीवंत हो उठा।
कार्यक्रम में शैक्षणिक और सहशैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यालय को बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
