मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब यूनिवर्सिटी में एलुमनी कोऑर्डिनेटर्स की बैठक आयोजित

पंजाब यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुलपति प्रो. रेणु विग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के 51 से अधिक विभागों के एलुमनी कोऑर्डिनेटर्स ने हिस्सा लिया। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में विभागीय...
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुलपति प्रो. रेणु विग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के 51 से अधिक विभागों के एलुमनी कोऑर्डिनेटर्स ने हिस्सा लिया। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में विभागीय स्तर पर एलुमनी सहभागिता की समीक्षा करने के अलावा 1 नवंबर को आयोजित होने वाली छठे ग्लोबल एलुमनी मीट की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में हुई बैठक में उपस्थित प्रत्येक विभाग ने अपने एलुमनी इंटरेक्शन से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत प्रस्तुति दी। विभागों ने एलुमनी से जुड़ने के लिए ओरिएंटेशन, इंडक्शन प्रोग्राम, मेंटरशिप सेशन, मोटिवेशनल टॉक, सदस्यता अभियान, सेमिनार और टेलेंट हंट जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में बताया। इसके साथ ही, वर्ष 2024-25 में एलुमनी से प्राप्त योगदान और डोनेशन की जानकारी साझा की गई। विभागों ने फंडरेजिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स जैसी भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।

छठे ग्लोबल एलुमनी मीट को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। सभी विभागों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि इस बार गोल्डन बैच 1975 और सिल्वर बैच 2000 के पूर्व छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। कुलपति प्रो. विग ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के एलुमनी हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। हमें उनके अनुभव और योगदान को छात्रों के लाभ के लिए सक्रिय रूप से उपयोग करना चाहिए। प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, कोर्स डेवलपमेंट, विभागीय उन्नयन, फंडिंग और फील्ड वर्क जैसे क्षेत्रों में उनकी भागीदारी हमारे अकादमिक ढांचे और वैश्विक प्रतिष्ठा को और मजबूत कर सकती है।

Advertisement

Advertisement
Show comments