मलोया में बहाल किये जाएं ‘किफायती किराया आवास योजना’ के आवंटन : पवन बंसल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ प्रशासन से मलोया में ‘किफ़ायती किराया आवास योजना’ के अंतर्गत आवंटनों को बहाल करने का अाग्रह किया है। उन्होंने इस मुद्दे को गरीब परिवारों के हित से जुड़ा गंभीर विषय बताते हुए वित्त सचिव से करुणामय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है।
बंसल ने कहा है कि लगभग 500 आवंटियों को मासिक किराये की बकाया राशि के कारण नोटिस दिया गया है, जबकि 24 आवंटियों के आवंटन ही रद्द किए गए हैं। बंसल ने कहा कि कई परिवार आर्थिक तंगी के बावजूद अपने बकाया भुगतान की व्यवस्था कर रहे हैं और लगभग 50 हजार की राशि अदा कर बाकी रकम को आसान किस्तों में चुकाने का आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि इन आवंटियों को बकाया राशि चुकाने का मौका दिया जाए और उनके आवंटन बहाल किए जाएं तो यह न केवल न्यायसंगत होगा, बल्कि ‘सभी के लिए आवास’ के उद्देश्य के भी अनुकूल होगा।