200 करोड़ से पंचकूला की सभी सड़कों का होगा कायाकल्प
पंचकूला, 1 मार्च (हप्र)
पंचकूला की सभी सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है। नगर निगम, पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) और हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण और रिकार्पेटिंग का कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को सतलुत स्कूल के समीप सेक्टर- 2 की 16 किलोमीटर लंबी लगभग सभी सड़कों के रिकार्पेटिंग के कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम द्वारा यह कार्य लगभग 2.28 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला में विकास कार्यों की झडी लगाई गई है। कल ही नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 255 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है जिससे पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम, पीएमडीए और हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण की सभी सड़कों की आवश्यकता अनुसार रिकार्पेटिंग की जा रही है। इसी कड़ीं में सेक्टर- 2 में सडकों की रिकार्पेटिंग का कार्य आज से शुरू हुआ है। विधानासभा अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला की सभी सड़कों को कंक्रीट का बनाया जाएगा ताकि भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से सडकों को नुकसान न हो। यह कार्य आगामी सोमवार से प्रांरभ होने जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सड़कों के निर्माण और रिकार्पेटिंग के कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जाए।