Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

पंचकूला, 1 सितंबर (हप्र) उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की 2 सितंबर को छुट्टी रहेगी। उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 1 सितंबर (हप्र)

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की 2 सितंबर को छुट्टी रहेगी। उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। बरवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) बरवाला, पारवाला, जीएसएसएस और एचपीएस कोट, जीएसएसएस जलौली, जीपीएस अलीपुर टाउन, जीपीएस और जीएमएस नग्गल, जीपीएस मट्टा वाला, जीपीएस और जीएमएस खंगेसरा, जीपीएस अलीपुर, जीपीएस कनौली, जीपीएस खेतपराली, जीएमएसएसएस और जीएमएस बतौड़ व टिब्बी के स्कूल, पिंजौर ब्लाॅक के जीपीएस और जीएमएस प्रेमपुरा, जीएसएसएस भोरिया, जीएसएसएस और जीपीएस भरगोदाम, जीपीएस बनोई व गोदाम, जीपीएस और जीएचएस बुर्जकोटिया, जीपीएस अंबवाला, जीएमएस नड्डा साहिब, जीपीएस उपेरी चौकी, जीएसएसएस धतोगड़ा, जीपीएस जलौली, खोई, तोरान, डकरोग और जीएमएस भवाना, जीपीएस टागरा कलीराम, जीएमएसपीएस टागरा हकीमपुर, जीपीएस झोलूवाल, जीएमएस और जीपीएस रतपुर, जीपीएस धर्मपुर, जीएसएसएस पिंजौर, जीएमएसपीएस कुतेबावाला, जीपीएस धमसु, जीपीएस नाला डकरोग, जीपीएस और जीएसएसएस मल्लाह, जीपीएस जोहड़ीवाला, जीएसएसएस और जीएमएसपीएस मड़ांवाला, जीएसएसएस नवांनगर, जीपीएस गोरखनाथ, जीपीएस शाहपुर, जीपीएस रायपुर और जीपीएस धोलुवाल के स्कूल और रायपुररानी ब्लाॅक के जीएसएसएस भूड़ और जीएसएसएस समलेहड़ी के स्कूल शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
×