सभी प्रक्रियाओं की स्वतंत्र एजेंसी से हो निष्पक्ष जांच : सपा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 जुलाई (हप्र)
मनीमाजरा में 165 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए गए 24 घंटे जलापूर्ति प्रोजेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा)ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रम यादव ने इसे ‘भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और जनता को धोखा देने की सबसे बड़ी मिसाल’ बताया। डॉ. यादव ने कहा-जब मनीमाजरा में 24 घंटे पानी नहीं आ रहा, तो कंपनी को कंप्लीशन सर्टिफिकेट कैसे दे दिया गया? क्या जनता की आंखों में धूल झोंककर इस प्रोजेक्ट को जबरन पूरा दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा-यह तो साफ-साफ भ्रष्टाचार की बू है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि इस परियोजना में हुई सभी प्रक्रियाओं की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जब तक सभी क्षेत्रों में समान जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होती, तब तक किसी प्रकार की दर वृद्धि को वापस लिया जाए। जनता को यह स्पष्ट किया जाए कि इस परियोजना के तहत क्या लाभ हुए हैं और किस आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया गया।डॉ. यादव ने कहा-यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता को राहत देने के नाम पर ऐसा प्रोजेक्ट चलाया गया, जिससे न सुविधा बढ़ी, न ही विश्वास। उल्टा पानी की दरें बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि भाजपा नेता सिर्फ पत्र न लिखें, बल्कि जनता को जवाब दें कि उनकी सरकार में इस तरह की लापरवाही और गड़बड़झाले क्यों हो रहे हैं।