ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

All India Services Examination : IAS प्रशिक्षुओं से मिले राज्यपाल कटारिया, सेवा भावना व संवेदनशील प्रशासन की दी सीख

जनता के मित्र बनें, सिर्फ प्रशासक नहीं: कटारिया
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 20 मई

Advertisement

All India Services Examination : पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को पंजाब राजभवन आए आईएएस परिवीक्षार्थियों से मुलाकात कर उन्हें अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में सफलता पर बधाई दी। साथ ही प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया।

कटारिया ने कहा कि एक अधिकारी का दायित्व केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को समझना और उन्हें पूरा करने का प्रयास करना भी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सेवा भावना, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की सलाह दी। राज्यपाल ने सुशासन, पारदर्शी जनसेवा और विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि संविधान की गहरी समझ, कानूनी विवेक और मानवीय दृष्टिकोण किसी भी प्रशासक को जनहितकारी निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं। कटारिया ने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे आम लोगों से जुड़ने के लिए राज्य की भाषा सीखें, ताकि संवाद और विश्वास का पुल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन में संवेदनशीलता और अनुशासन साथ-साथ चलें, तभी जनता का भरोसा कायम रहेगा। राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल, सफल और संतोषजनक प्रशासनिक करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।

पंजाब राजभवन पहुंचे ये प्रशिक्षु अधिकारी:

गुरलीन, हर्षिता शर्मा, लिंडिया एल. एन., ओशी मंडल, पीयूषा बुरडक, प्रगति रानी, अभिमन्यु मलिक, मुकिलन आर., शिवांश अस्थाना और शिवांश राठी।

Advertisement
Tags :
All India Services ExaminationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGulab Chand KatariaHindi NewsIAS probationerslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार