मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन आज से

पंचकूला, 14 जून (हप्र) पंचकूला में 15 और 16 जून को होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें देशभर से आए महापौर विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा...
कुलभूषण गोयल
Advertisement

पंचकूला, 14 जून (हप्र)

पंचकूला में 15 और 16 जून को होने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें देशभर से आए महापौर विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।

Advertisement

सम्मेलन का आयोजन पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने किया है। गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में 50 महापौर भाग लेने आ रहे हैं, जिसमें कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली से लोग पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां कर ली गई हैं। गोयल ने कहा कि 15 जून को हरियाणा के महापौरों की बैठक होगी, जिसमें हरियाणा के सभी 11 महापौर भाग लेंगे। दोपहर के भोजन के बाद सभी महापौरों को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रॉक गार्डन आने का निमंत्रण दिया है। इन सभी को माता मनसा देवी मंदिर भी ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून की रात को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इन सभी महापौरों के साथ चौखी ढाणी में रात्रि भोजन करेंगे और चर्चा भी होगी। 16 जून को सभी महापौर एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद रहेंगी। सम्मेलन में 16 जून को ही मेयर देशभर के अलग-अलग शहरों में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में अपने विचार रखेंगे।

मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लंच के बाद ओपन हाउस मीटिंग होगी। प्रदेश स्तर पर मेयर के अधिकारों और जनहित में विकास कार्य करवाने में आने वाली बाधाओं पर चर्चा होगी, शहरों में बढ़ती आबादी और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी।

बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसी दिन शाम को मेयरों को काली माता मंदिर और पिंजौर गार्डन ले जाया जाएगा।

Advertisement