दीपावली के दौरान संभावित हादसों से निपटने के लिए पीजीआई समेत शहर के सभी सरकारी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। पीजीआई में इंजरी और बर्न के मामलों के लिए 24 घंटे विशेष मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ग्रीन क्रैकर्स का उपयोग करें और निर्धारित समय सीमा का पालन करें। इसके साथ जीएमएसएच-16 में आपातकालीन मरीजों के लिए 8 बेड आरक्षित किए गए हैं। दिवाली के दिन नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं, मनीमाजरा, सेक्टर-22 और सेक्टर-45 के सिविल अस्पतालों में भी 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के पुख्ता प्रबंध
दिवाली की रात आतिशबाजी के दौरान घायल होने वाले लोगों के तुरंत इलाज के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दिवाली की रात इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखा गया है। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, आई सर्जन और जनरल सर्जन की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई है ताकि किसी भी तरह की इंजरी के मामले में मरीज को तुरंत राहत दी जा सके। ड्यूटी पर मौजूद सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिकता से इलाज मुहैया कराएं। प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर आरएस चौहान ने बताया कि इस बार पहले से ही अतिरिक्त तैयारी की गई है। अस्पताल में एक अलग आकस्मिक वार्ड भी बनाया गया है, जहां जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।