मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे की बुराई दूर करने के लिए साथ आयें सभी विभाग, संगठन : राज्यपाल

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जुलाई (हप्र) चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर)ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर के ऑडिटोरियम में नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पंजाब के...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जुलाई (हप्र)

चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर)ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर के ऑडिटोरियम में नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चंडीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

Advertisement

इस अवसर पर आयोग द्वारा मादक पदार्थों के सेवन पर एक पुस्तिका ‘सुरक्षित बचपन, उज्ज्वल भविष्य - नशामुक्त समाज की ओर’ का विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त, ‘सेतुका’ नामक एक शुभंकर का भी अनावरण किया गया, जो सरकारी विभागों और छात्रों जैसे हितधारकों के बीच एक सेतु का काम करेगा ताकि इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम किया जा सके। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ एक प्रतिज्ञा भी ली गई। सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10ए, चंडीगढ़ के छात्रों द्वारा एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Advertisement
Show comments