शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक किये जायें
पंचकूला, 21 मई (हप्र)
जिला सड़क सुरक्षा व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की। उन्होंने डीसीपी क्राइम अमित कुमार को निर्देश देते हुए माजरी चौक, ओल्ड पंचकूला रोड पर ट्रैफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने पीएमडीए को पुराना पंचकूला पर बल्लियां सात दिन में लगवाने व पीर बाबा पर साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर 20, 21 की रेड लाइट का एसीपी ट्रैफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेड़ों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जहां-जहां जरूरत है, वहां पर रिफ्लेक्टर मिरर (कन्वैक्स मिरर) लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 14, गर्ल्ज काॅलेज में रंबल स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और काॅलेज के विद्यार्थी आसानी से सड़क पार कर सकें। उपायुक्त ने नगर निगम को शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाॅल्यूशन, आरसी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उन्हें बंद करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र में ब्लिंकिंग लाइट, साइन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र व लाइटें दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व अधिकारी भी उपस्थित थे।