मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सतलुज स्कूल की आलिया ने जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बिखेरा जलवा

सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 पंचकूला की कक्षा छटठी की छात्रा आलिया ने 30वीं पंचकूला जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में चार पदक जीत कर अपना जलवा बिखेरा है। आलिया ने अंडर 13...
Advertisement

सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 पंचकूला की कक्षा छटठी की छात्रा आलिया ने 30वीं पंचकूला जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में चार पदक जीत कर अपना जलवा बिखेरा है। आलिया ने अंडर 13 में रजत पदक अंडर15 में कांस्य, अंडर17 में रजत और महिला प्रतियोतिगता में रजत पदक जीत कर सभी को चकित करते हुए बेजोड़ सटीकता और चैंपियन जैसी दृढ़ता का परिचय दिया। सतलुज स्कूल के एमडी रीकृत सेराई ने कहा कि आलिया का शानदार प्रदर्शन सतलुज के मूल तत्व अनुशासन, दृढ़ संकल्प और विशिष्टता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि चैंपियन पैदा नहीं होते, उन्हें सतलुज में ही बनाया जाता है। आलिया की जीत पर उन्होंने बधाई दी और स्कूल में छात्रों के साथ आलिया ने जश्न मनाया।

Advertisement
Advertisement
Show comments