तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया सचेत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में जनरेशन सेवियर एसोसिएशन (जीएसए), जीजीडीएसडी एलुमनाई एसोसिएशन (एसडीएएसी) और कॉलेज के विक्ट्री अगेंस्ट ड्रग एब्यूज (वाडा) क्लब के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं में तंबाकू और निकोटीन उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी के 20 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिनके स्टूडेंट्स ने पहले भी इसी विषय पर जीएसए द्वारा आयोजित 29वीं वार्षिक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें एक हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन के हानिकारक परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना न केवल एक स्वास्थ्य पहल है, बल्कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस मौके पर कार्यक्रम में तंबाकू नियंत्रण, दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र, वाइटल स्ट्रैटेजीज के डॉयरेक्टर डॉ. राणा जे. सिंह और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट एडवोकेट सरतेज सिंह नरूला शामिल थे।