मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को अल राबिक फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू) अल राबिक फाउंडेशन ने सेक्टर 45 में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। संस्था की अध्यक्ष राबिया मलिक ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त...
Advertisement

चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू)

अल राबिक फाउंडेशन ने सेक्टर 45 में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। संस्था की अध्यक्ष राबिया मलिक ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय उनके साथ खड़े होने का है।

Advertisement

सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर चंडीगढ़ युवा दल के अध्यक्ष विनायक बंगिया, संयोजक सुनील यादव, चेयरमैन इंद्रजीत कौर और फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आकिब लुकमान विशेष रूप से मौजूद रहे।

विनायक बंगिया ने कहा कि यह हादसा केवल पीड़ित परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है। उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी और हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में ऐसा कोई दिन न आए।

सभा का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि यह संदेश भी देना था कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाज एकजुट होकर संवेदना और सहानुभूति के साथ खड़ा है।

Advertisement