ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अक्षित जैन जीतो यूथ विंग के चेयरमैन

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो),चंडीगढ़ के यूथ विंग की जीरकपुर में स्थापना के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अक्षित जैन को जीतो यूथ विंग, चंडीगढ़ का चेयरमैन घोषित किया गया। संपूर्ण जैन समाज के युवा इस दौरान एक...
जीरकपुर में सोमवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में अक्षित जैन (दायें से दूसरे) को जीतो यूथ विंग का चेयरमैन घोषित करते आयोजक ।
Advertisement

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो),चंडीगढ़ के यूथ विंग की जीरकपुर में स्थापना के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अक्षित जैन को जीतो यूथ विंग, चंडीगढ़ का चेयरमैन घोषित किया गया। संपूर्ण जैन समाज के युवा इस दौरान एक मंच पर आए और उन्होंने युवाओं को समाज में व्याप्त नशे व अन्य कुरीतियों से दूर रखने का संदेश दिया। जीतो एपेक्स के डायरेक्टर और नार्थ जोन के चेयरमैन रमन जैन ने इस दौरान बताया कि जीतो से जुड़े सदस्य जैन समाज व अन्य समाज से जुड़े युवाओं को भी रचनात्मक दृष्टि से आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं। यूथ विंग ने चंद दिनों में 108 सदस्य बनाकर अपने आप में एक रिकार्ड बना दिया है। इससे युवाओं की शक्ति और मेहनत का आभास होता है। जीतो यूथ विंग, चंडीगढ़ के चेयरमैन अक्षित जैन के प्रयासों की खूब तारीफ की गई। फिलहाल जीतो यूथ विंग के देश भर में 18 हजार सदस्य हैं। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर रचनात्मक कामों में ध्यान लगाना चाहिए। समारोह की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। इसके बाद जीतो के विभिन्न पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि अब यूथ विंग का टारगेट होना चाहिये कि विंग के 1008 सदस्य केवल चंडीगढ़ से हों।

Advertisement
Advertisement