Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घर-घर जाकर आप सरकार की ‘नाकामियां’ बताएंगे अकाली कार्यकर्ता

पूर्व विधायक एनके शर्मा ने संगठन की बैठक में दिए निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मौजूदा सरकार की नाकामियों तथा वादाखिलाफी के विरुद्ध लोगों को लामबंद करें।

मंगलवार को लालडू सर्कल के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए एन.के.शर्मा ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। शर्मा ने कहा कि झूठे प्रचार व झूठी घोषणाओं के सहारे चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है। शर्मा ने कहा कि पंजाब में अकाली दल राजनीतिक विकल्प बन चुका है।

Advertisement

अकाली दल के तमाम कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के घर-घर जाकर मौजूदा सरकार की वादा खिलाफ  तथा नाकामियों के बारे में  उन्हें बताएंगे।

शर्मा ने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा हलके में अकाली दल की सरकार के समय में ही बुनियादी ढांचा विकसित हुआ था। उसके बाद सत्ता में आई कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी की सरकार इसे अपग्रेड नहीं कर सकी है।

इलाके की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन बिजली के ग्रिड, पेयजल आपूर्ति के नलकूपों की संख्या नहीं बढ़ रही है।

पिछले तीन साल में डेराबस्सी, जीरकपुर व लालडू क्षेत्र के लिए सरकार कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लेकर आई है। इस अवसर पर जिला मोहाली योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा, शिवदेव कुरली, सुरजीत टिवाणी, बहादुर सिंह, सतविंद्र मियांपुर समेत कई अकाली नेता मौजूद थे।

Advertisement
×