मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अकाली समर्थकों ने दिया धरना, पुलिस ने लिया हिरासत में

मोहाली, 26 जून (हप्र) जिला अदालत मोहाली में बुधवार को गिरफ्तार किए शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस द्वारा कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अदालत कॉम्पलेक्स को पुलिस...
Advertisement

मोहाली, 26 जून (हप्र)

जिला अदालत मोहाली में बुधवार को गिरफ्तार किए शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया को विजिलेंस द्वारा कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अदालत कॉम्पलेक्स को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था। पुलिस ने मोहाली अदालत के दोनों गेटों पर बेरीगेट्स लगा दिए थे। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोर्ट कॉम्पलेक्स में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा था और अदालत के कर्मचारियों को भी आईडी कार्ड देखकर ही कॉम्पलेक्स के अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी। इस मौके पर डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरन सिंह भुल्लर व मोहाली के एसएसपी हरमनजीत सिंह हंस ने खुद सुरक्षा प्रबंधकों का जायजा लिया ।

Advertisement

इस दौरान मीडिया को भी कोर्ट कॉम्पलेक्स में जाने की इजाजत नहीं दी गई। मोहाली अदालत के बाहर जैसे ही बड़ी गिनती में अकाली वर्कर इकट्ठे होने लगे और जब उनको अंदर जाने से रोका गया तो उन्होंने यूथ अकाली अकाली दल के राज्य प्रधान सर्बजीत सिंह झिंजर व अकाली दल हलका मोहाली के इंचार्ज परविंदर सिंह सोहाना की अगुवाई में धरना लगाने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उनको जबरन बसों में भरकर वहां से भेज दिया।

Advertisement