मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ पीडि़तों के लिए डेराबस्सी हलके से राहत सामग्री भेजेगा अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं डेराबस्सी हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राशन व जरूरी सामान एकत्र करें और अपनी क्षमता के अनुसार बाढ़...
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा मंगलवार को जीरकपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं डेराबस्सी हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राशन व जरूरी सामान एकत्र करें और अपनी क्षमता के अनुसार बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी हलके से राहत सामग्री जीरकपुर में एकत्र कर ट्रकों से भेजी जाएगी। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में एनके शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 81958-22222, 95012-87100 जारी करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा बनाए गए केंद्रीय कंट्रोल रूम पर लगातार कॉल आ रही हैं। वहां आने वाली कॉल को संबंधित जिलों में ट्रांसफर किया जा रहा है। इन नंबरों पर राहत सामग्री देने तथा लेने के लिए फोन किया जा सकता है। एनके शर्मा ने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा हलके के अंतर्गत लालड़ू, सरसीणी, खेलण, मालण, भंखरपुर, साधांपुर, डंगडहरा आदि में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। अकाली दल के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता न केवल अपने हलके में बल्कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद करेंगे। उन्होंने एनके शर्मा ने लालड़ू में किसान की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पानी में बहने से हुई किसान की मौत ने डेराबस्सी इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी है।

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि मृतक किसान के परिवार को मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। पूर्व विधायक ने इलाका निवासियों से बाढ़ राहत सामग्री के रूप में तिरपाल, मच्छरदानी, सूखा राशन आदि देने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जल्द जीरकपुर इलाके से राहत सामग्री का एक ट्रक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments