Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों को नयी फसल के बीज देगा अकाली दल : एनके शर्मा

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा है कि अकाली दल बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के तहत न केवल उन्हें आगामी फसल के लिए बीज मुहैया करवाएगा बल्कि कार्यकर्ताओं की मदद से जमीन को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा है कि अकाली दल बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के तहत न केवल उन्हें आगामी फसल के लिए बीज मुहैया करवाएगा बल्कि कार्यकर्ताओं की मदद से जमीन को भी तैयार किया जाएगा। एनके शर्मा आज हंडेसरा सर्कल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में सरकार ने पीड़ितों की कोई मदद नहीं की है। बाढ़ के दौर में केवल शिरोमणि अकाली दल तथा सामाजिक संगठनों ने ही प्रभावितों की मदद की है। पूर्व विधायक ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जहां करोड़ों रुपये देकर लोगों की सीधे तौर पर मदद की है वहीं अब एक लाख एकड़ जमीन के लिए बीज मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा बाढ़ के कारण किसानों की खराब हुई जमीन को समतल बनाने के लिए अकाली दल के कार्यकर्ता ट्रैक्टर व डीजल से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा हलके में लालड़ू सर्कल के गांवों में भी किसानों की जमीन व फसल बर्बाद हुई है। अब अकाली दल के कार्यकर्ता ट्रैक्टर व डीजल की मदद से जमीन को समतल करके कृषि योग्य बनाएंगे। इसके बाद जरूरतमंद किसानों को बीज मुहैया करवाया जाएगा ताकि वे अगली फसल बीज सकें। एनके शर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान सरकार तथा सरकार का कोई भी नुमांइदा लोगों के बीच नजर नहीं आया। अकाली दल बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद करने के लिए वचनबद्ध है। अकाली दल के नेता गांव-गांव जाकर प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर मोहाली जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल शर्मा, कोर कमेटी सदस्य मनजीत सिंह मलकपुर, युवा विंग जिला अध्यक्ष तरणबीर पूनिया, बृजेश राणा, ओपी शर्मा, परविंद्र सिंह, सुरिंदर हमांयुपुर, परमीत सिंह, बलविंद्र सिंह, आलम सिंह, वरिंद्र सिंह राणा समेत कई नेता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
×