अकाली दल ने शुरू की ‘रुख लगाओ-भविष्य बचाओ’ मुहिम
मोहाली, 8 जुलाई (निस) पर्यावरण संकट और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से शिरोमणि अकाली दल द्वारा ‘रुख लगाओ–भविष्य बचाओ’ अभियान की शुरुआत की गई। मोहाली हलके के गांव मानकमाजरा में जिला जत्थेदार परविंदर सिंह सोहाना की अगुवाई में...
Advertisement
मोहाली, 8 जुलाई (निस)
पर्यावरण संकट और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से शिरोमणि अकाली दल द्वारा ‘रुख लगाओ–भविष्य बचाओ’ अभियान की शुरुआत की गई। मोहाली हलके के गांव मानकमाजरा में जिला जत्थेदार परविंदर सिंह सोहाना की अगुवाई में यह अभियान शुरू हुआ। परविंदर सिंह सोहाना ने बताया कि लगातार हो रही पेड़ों की कटाई और प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल द्वारा मोहाली हलके के विभिन्न क्षेत्रों में 1100 फलदार और फूलदार पौधे लगाने जा रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पार्टी महासचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा द्वारा 27 जून को पार्टी मुख्यालय से इस मुहिम की शुरुआत की गई थी। सोहाना ने कहा कि लगाए गए पौधों की दो वर्षों तक देखरेख की जाएगी ताकि वे मजबूत पेड़ बन सकें। इस अवसर पर पार्टी के कई अन्य नेता और स्थानीय पंच-सरपंच भी मौजूद रहे।
Advertisement
×