मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अकाली दल और भाजपा लड़ रहे तीसरे-चौथे स्थान के लिए : ढिल्लों

जीरकपुर, 11 मई (हप्र) शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय जीरकपुर में सर्कल लालड़ू की बैठक हुई। इस अवसर पर नगर परिषद लालड़ू के पूर्व अध्यक्ष मुकेश राणा ने अपने दर्जनों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने...
जीरकपुर में शनिवार को कांग्रेस बैठक में नगर परिषद लालड़ू के पूर्व प्रधान मुकेश राणा ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 11 मई (हप्र)

शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय जीरकपुर में सर्कल लालड़ू की बैठक हुई। इस अवसर पर नगर परिषद लालड़ू के पूर्व अध्यक्ष मुकेश राणा ने अपने दर्जनों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर पार्षद मलकीत सिंह लैहली भी मौजूद रहे। दीपेंद्र ढिल्लों ने लालडू सर्कल के सभी कार्यकर्ताओं, सरपंचों, पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करें और अपने बूथों और वार्डों में मतदाताओं को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें डॉ. गांधी के रूप में एक ईमानदार सामाजिक कार्यकर्ता, लोगों की पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखने वाला नेता दिया है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों को डॉ. गांधी की छवि और उनके ईमानदार व्यक्तित्व से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी तीसरे-चौथे स्थान के लिए लड़ रही हैं। जबकि जनता आम आदमी पार्टी का पिछले दो साल का कार्यकाल देख चुकी है। इससे लोग काफी निराश हैं। इस मौके पर पार्षद मास्टर मोहन, यगविंदर सिंह पार्षद, उमेश लक्की पार्षद, रमेश प्रजापत, जरनैल सिंह झरमडी पूर्व चेयरमैन, कुलदीप सरपंच, इंदरजीत सिंह हैप्पी, जसवीर सिंह लेहली, धरमिंदर पार्षद, साहिब सिंह जड़ोत, मनजीत सिंह जलालपुर, शुसील मगरा पार्षद , प्रताप राणा, जगतार सिंह राठी, एडवोकेट करमजीत सिंह चौधरी, बुद्ध राम धीमान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments