हाउस ऑफ लॉर्ड्स में गूंजी अजय थियारा की आवाज
यूके और भारत के बीच उच्च शिक्षा साझेदारी को सुदृढ़ बनाने तथा छात्रों के अनुभव को बेहतर करने पर केंद्रित ‘शिक्षा का मूल्य और वैश्विक सॉफ्ट पावर’ विषयक राउंड टेबल में चंडीगढ़ के प्रख्यात एजुकेशनिस्ट अजय थियारा ने लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में अपनी बात रखी।
बैठक में बदलती इमीग्रेशन नीतियों के प्रभाव, भारतीय छात्रों की चुनौतियों और नीतिगत नवाचार की जरूरत पर विस्तार से चर्चा हुई। थियारा ने कहा, “यह संवाद बेहद अहम था, खासकर नई इमीग्रेशन नीतियों के संदर्भ में। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्र केवल दाखिला न लें, बल्कि पूरे शैक्षणिक सफर में समर्थित महसूस करें।”
इस अवसर पर लॉर्ड्स, बैरनसेस, सांसदों और कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कुलपति/उप-कुलपति उपस्थित रहे। चर्चा में यूके विश्वविद्यालयों के भारत में कैंपस खोलने और भारतीय छात्रों के लिए यूके में बेहतर अवसर बनाने जैसे विषय शामिल थे।
अजय थियारा, 360 कॉलेज रिव्यू के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हैं और विदेश शिक्षा क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं।