Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम चंडीगढ़ में दिखायेगी करतब

चंडीगढ़ में भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आगामी 22 से 26 सितंबर तक हाक एमके-132 जेट पर शानदार करतब दिखाएगी। ये लाल और सफेद रंग के आकर्षक विमान जब आसमान में उड़ान भरेंगे तो दर्शकों की आंखें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ में भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आगामी 22 से 26 सितंबर तक हाक एमके-132 जेट पर शानदार करतब दिखाएगी। ये लाल और सफेद रंग के आकर्षक विमान जब आसमान में उड़ान भरेंगे तो दर्शकों की आंखें थम जाएंगी। कभी गोल लूप, कभी तेज बैरल रोल और कभी उलटी उड़ान, हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजेगी। टीम का मशहूर डीएनए फॉर्मेशन इस शो का खास आकर्षण रहेगा। यह शो न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि लोगों को वायु सेना के साहस और समर्पण की झलक भी दिखाएगा। एयर शो में 26 सितंबर को भारतीय वायु सेना अपने सबसे पुराने और बहादुर लड़ाकू विमान मिग-21 को औपचारिक विदाई देगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक नियंत्रण तक के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×