एयरफोर्स स्कूलों का खेल महाकुंभ कल से
एयरफोर्स स्कूलों का बहुप्रतीक्षित खेल महोत्सव अब चंडीगढ़ की धरती पर रंग जमाने को तैयार है। 3-बीआरडी चंडीगढ़ 14वीं एयरफोर्स स्कूल एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। यह भव्य आयोजन 24 से 26 सितंबर तक चलेगा। तीन दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारंभ 24 सितंबर को सेक्टर-7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा और समापन 26 सितंबर को होगा। इस बार चंडीगढ़ तीसरी बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। सोमवार को 3-बीआरडी परिसर में आयोजित समारोह में एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने चैंपियनशिप ट्रॉफी और इसके मस्कट फीनिक्स का अनावरण किया। एयर सीएमडीई निपुण गुप्ता ने जानकारी दी कि इस बार 7 कमांड के 126 एयरफोर्स स्कूलों से लगभग 520 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस बार पेश किया गया मस्कट फीनिक्स लचीलेपन, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रतीक है। इस चैंपियनशिप में कुल 38 खेल स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। चैंपियनशिप का उद्घाटन 24 सितंबर को एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मेंटेनेंस कमांड, एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग करेंगे। समापन समारोह 26 सितंबर को होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन, एयर मार्शल एस़ शिवकुमार शामिल होंगे।