एआईबीओसी ट्राईसिटी ने शुरू किया पौधारोपण अभियान
बैंक के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर आज ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ट्राईसिटी की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया...
Advertisement
बैंक के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर आज ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ट्राईसिटी की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर एआईबीओसी पंजाब राज्य के सचिव राजीव सरहिंदी, भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल से हरविंदर सिंह (उप महासचिव), बिनय सिन्हा, दिनेश देवीगढ़िया (उपाध्यक्ष), संजय महाजन और मुकेश कुमार उपस्थित रहे। पंचकूला से प्रेम पवार, निर्मल सेतिया और रोहन टंडन ने भी अभियान में सहभागिता की।
राज्य सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि यह अभियान हरियाली बढ़ाने और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
Advertisement
Advertisement