Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस पर बैंकों में अवकाश की मांग के लिए राज्यपाल से मिले AIBOC प्रतिनिधि

चंडीगढ़, 14 नवंबर (ट्रिन्यू) Gurunanak Jayanti holiday: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस पर राज्य में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करते ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन हरियाणा के प्रतिनिधि।
Advertisement

चंडीगढ़, 14 नवंबर (ट्रिन्यू)

Gurunanak Jayanti holiday: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस पर राज्य में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। AIBOC हरियाणा के उप महासचिव कॉमरेड हरविंदर सिंह और SBIOA पंचकूला मॉड्यूल के अध्यक्ष कॉमरेड विनय कुमार ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

इस मुलाकात के दौरान, AIBOC हरियाणा ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अवकाश की आवश्यकता को रेखांकित किया। प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दिन लाखों भक्तों के लिए अत्यंत महत्व रखता है और अवकाश घोषित करके गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनकी महान विरासत का सम्मान किया जा सकता है।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और इस अवसर के महत्व को समझते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि वे इस मामले पर विचार करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे, ताकि इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सके।

कॉमरेड हरविंदर सिंह ने राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम राज्यपाल महोदय को हमारी मांग को समझने और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हैं। हम आशा करते हैं कि इस मांग का सकारात्मक परिणाम मिलेगा, जो हमारे समुदाय की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने में सहायक होगा।"

Advertisement
×