मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

AI in Healthcare भविष्य की तैयारी : पीजीआई वेबिनार में एआई से बदलती हेल्थकेयर की तस्वीर

AI in Healthcare स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य पर केंद्रित एक विशेष पहल के तहत पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने पीडीएफ केयर के सहयोग से ऑनलाइन वेबिनार ‘एआई रेडीनेस इन हेल्थकेयर: एम्पावरिंग एलाइड हेल्थ साइंसेज’ का आयोजन किया। आगामी विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के...
Advertisement

AI in Healthcare स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य पर केंद्रित एक विशेष पहल के तहत पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने पीडीएफ केयर के सहयोग से ऑनलाइन वेबिनार ‘एआई रेडीनेस इन हेल्थकेयर: एम्पावरिंग एलाइड हेल्थ साइंसेज’ का आयोजन किया। आगामी विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम ने देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागियों फिजियोथेरेपिस्ट, मेडिकल छात्रों और हेल्थकेयर प्रोफेशनलों को जोड़ा।

ऑनलाइन मंच और यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पहुंचे इस वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की नई संभावनाओं को गहराई से रखा।

Advertisement

इन विशेषज्ञों ने रखी राय

विशेषज्ञों ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को गति और सटीकता दे रहा है, बल्कि एलाइड हेल्थ साइंसेज को भी नई दिशा प्रदान कर रहा है। लाइव प्रश्नोत्तर सत्र ने इस चर्चा को और अधिक रोचक और व्यावहारिक बना दिया।

पीडीएफ केयर की इस पहल ने यह संदेश भी स्पष्ट किया कि भविष्य का हेल्थकेयर तभी सफल होगा जब वह सुलभ, किफायती और निवारक होगा और इसके लिए एआई सबसे बड़ी कुंजी साबित हो रहा है।

 

Advertisement
Tags :
AIAllied Health SciencesHealthcarePGIMERWebinarएआईपीजीआईएमईआरपीडीएफ केयरफिजियोथेरेपी
Show comments