महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 20 का लोकार्पण व भव्य अग्र भागवत कथा 17,18 और 19 सितंबर को होगा। इस कार्यक्रम में शहरवासी हजारों की तादाद में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला पंचकूला, सनसिटी परिक्रमा, काली माता मंदिर, बैकुंठ धाम व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा कराया जायेगा। रविवार को सनसिटी में आयोजित मीटिंग में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस मीटिंग में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री सी बी गोयल, जिला पंचकूला के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री जय राजा गर्ग, सनसिटी परिक्रमा के अध्यक्ष अतुल गर्ग, उदित राज एवं अनुज अग्रवाल के साथ पार्षद सुनीत सिंगला, सुशील गर्ग, रितु गोयल, तेजपाल गुप्ता, भगवान दास मित्तल इत्यादि काफी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया और अपने सुझाव दिए।