Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रिब्यून चौक के बाद अगले चौराहों पर भी बने फ्लाईओवर : देवशाली

चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर ट्रिब्यून चौक के पश्चात इससे अगले तीन चौराहों पर भी फ्लाईओवर या अंडरपास बनाकर ट्रैफिक का सुचारु संचालन सुनिश्चित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर ट्रिब्यून चौक के पश्चात इससे अगले तीन चौराहों पर भी फ्लाईओवर या अंडरपास बनाकर ट्रैफिक का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। गडकरी को लिखे पत्र में देवशाली ने ट्रिब्यून फ्लाईओवर के लिए धनराशि स्वीकृत करने और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की घोषणा के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रिब्यून फ्लाईओवर बनने के पश्चात ट्रिब्यून चौक पर तो ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन उससे आगे जीरकपुर फ्लाईओवर तक जाम की समस्या और गंभीर हो जाएगी। ट्रिब्यून चौक का फ्लाईओवर बनने के बाद यह जाम अगले तीन चौराहों, जिनमें औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 और रामदरबार चौक, विकासनगर और हल्लोमाजरा चौक तथा रायपुर खुर्द और बहलाना वाले चौक पर लगेगा और समस्या जस की तस बनी रहेगी। देवशाली ने नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि जब तक ट्रिब्यून चौक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चलता रहेगा, इसी कालावधि में अगले तीन चौराहों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए वहां भी फ्लाईओवर या अंडरपास का प्रावधान सुनिश्चित किया जाये।

Advertisement
Advertisement
×