Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फोन के बाद अधिकारियों की खुली नींद, कटवाया पेड़

कुलदीप सिंह/निस मोहाली, 12 जुलाई फेज-7 स्थित सरकारी प्राइमरी और एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल के पिछले हिस्से में एक विशाल पेड़ टूटकर स्कूल की इमारत पर गिरा रहा, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। पेड़ कई दिन पहले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुलदीप सिंह/निस

Advertisement

मोहाली, 12 जुलाई

फेज-7 स्थित सरकारी प्राइमरी और एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल के पिछले हिस्से में एक विशाल पेड़ टूटकर स्कूल की इमारत पर गिरा रहा, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। पेड़ कई दिन पहले ही टूट चुका था और उसका एक हिस्सा इमारत पर टिका रहा, लेकिन संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दिलचस्प बात यह है कि आज जब अधिकारियों को संवाददाता ने फोन किया तो तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पेड़ को काट दिया गया । यह स्कूल छोटे बच्चों का है और जिस स्थान पर पेड़ गिरा रहा। वहां आसपास का पूरा इलाका झाड़ियों और जंगल में तबदील हो चुका है। स्थिति इतनी बदतर है कि स्कूल की दीवार से सटी जगह पर ब्रह्मा कुमारी केंद्र भी मौजूद है, और वहीं झाड़ियों के बीच नशे की भांग जैसी वनस्पतियां भी उग आई हैं। स्थानीय इलाका वासी पहले भी कई बार इस गंभीर स्थिति को लेकर शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के पिछले हिस्से में जंगली जीवों की मौजूदगी से बच्चों को खतरा है। इससे पूर्व इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) दर्शनजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा था कि यह मामला उनके संज्ञान में ही नहीं था। डीईओ ने आश्वासन दिया था कि वे तुरंत कार्रवाई कराते हुए पेड़ को हटवाएंगे और स्कूल परिसर के पीछे की सफाई सुनिश्चित करेंगे। विधायक कुलवंत सिंह ने भी इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×