Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक की चेतावनी के बाद एनएचआई ने भांखरपुर सड़क की मरम्मत का काम किया शुरू

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा सोमवार सुबह भांखरपुर के पास सड़क पर खड़े होकर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़क को 24 घंटे के भीतर ठीक करने की कड़ी चेतावनी देने के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी आखिरकार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा सोमवार सुबह भांखरपुर के पास सड़क पर खड़े होकर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़क को 24 घंटे के भीतर ठीक करने की कड़ी चेतावनी देने के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी आखिरकार हरकत में आ गए हैं।

उन्होंने डेराबस्सी के भांखरपुर गाँव के पास क्षतिग्रस्त सड़क पर गट्टा लगाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रंधावा ने सड़क की खस्ता हालत को लेकर पहले ही अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे स्वयं अधिकारियों के कार्यालय के बाहर धरना देंगे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उनकी इस कड़ी पहल का असर हुआ और आज एनएचएआई की टीम ने सड़क पर गट्टा लगाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया, जिससे लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिलेगी। इस अवसर पर विधायक रंधावा ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में अधिकारियों ने ऐसी लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली और विधायक की सराहना की।

Advertisement
×