महिला की मौत के बाद पति पर हत्या का मामला दर्ज
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)मलोया में चाकू लगने से महिला की मौत होने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को सेक्टर-16 अस्पताल से बुधवार को सूचना मिली कि मलोया से एक महिला आई है, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि महिला के पेट के ऊपर के हिस्से पर चाकू लगने का घाव है। महिला को उसका ससुर अस्पताल लेकर आया था। उसने पूछने पर बताया कि सब्जी काटते वक्त महिला को चाकू लग गया। पुलिस का मानना था कि ऐसी सब्जी काटते वक्त चाकू लगने से किसी की मौत नहीं हो सकती। डीएसपी जसविंदर सिंह ने फॉरेंसिक टीम और सीएफएलएल टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि प्रियंका अपने बच्चों को लेकर पति से अलग डड्डूमाजरा में रह रही थी। वह कभी-कभी मलोया में पति के घर जाती थी। प्रियंका बच्चों को लेकर मंगलवार रात को मलोया आई थी। रात को उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं घटना के समय प्रियंका का ससुर घर के बाहर बैठा हुआ था। एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस स्टेशन मलोया में आरेपी रमेश कुमार के हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।