ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने दिखाई UAS और काउंटर-UAS क्षमताएं, देखें Photo's
Indian Army: भारतीय सेना ने नारायणगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को ‘वायु समन्वय’ अभ्यास का सफल समापन किया। इस अभ्यास में द्विपक्षीय UAS (अनमैन्ड एरियल सिस्टम) और काउंटर-UAS ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर उभरते खतरों...
Advertisement
Indian Army: भारतीय सेना ने नारायणगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को ‘वायु समन्वय’ अभ्यास का सफल समापन किया। इस अभ्यास में द्विपक्षीय UAS (अनमैन्ड एरियल सिस्टम) और काउंटर-UAS ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर उभरते खतरों के मद्देनजर ऑपरेशन सिंदूर के बाद तैयार किया गया है।
इस अवसर पर सेना के जवानों ने स्वदेशी नवाचारों के जरिए ड्रोन तकनीक और सुरक्षा समाधानों का प्रदर्शन किया। इस ड्रिल का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित खतरों का समय पर मुकाबला करने के लिए नई तकनीकी क्षमताओं का परीक्षण और प्रदर्शन करना था।
Advertisement
कार्यक्रम में वेस्टर्न कमांड, चंडीमंदिर के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार भी शामिल हुए। तस्वीरों में देखें कैसे चला अभ्यास... (सभी तस्वीरेंः रवि कुमार)
Advertisement
×