जहर खाकर युवती ने सुखना में लगाई छलांग
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला
Advertisement
सुखना लेक पर शनिवार को एक युवती ने झील में झलांग लगा दी। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवती को पानी से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर -3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार झील पर छलांग लगाने वाली युवती सेक्टर-25 की रहने वाली बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने जब युवती को झील में कूदते हुए देखा तो शोर मचाया। इसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले की युवती पानी में डूब जाती उसे बचा लिया गया। सूत्रों ने बताया कि 24 साल की युवती ने पहले कुछ जहरीला पदार्थ निगला था। इसके बाद छलांग लगा दी। पुलिस इस युवती को सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल लेकर गई है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Advertisement
Advertisement