पिता की डांट पर भाई-बहन घर छोड़ 1500 किलोमीटर दूर बिहार में दादा-दादी के पास पहुंचे
पिता की डांट से नाराज होकर भाई-बहन ने घर छोड़ दिया और ट्रेन में बैठकर 15 सौ किलोमीटर दूर चले गए। परिवार को लगा उनके बच्चे अगवा हो गए हैं। परिवार ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को भांपते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी थी कि परिवार को बच्चों के दादा का फोन आया कि बच्चे उनके पास बिहार में पहुंच गए हैं।
मामला बलौंगी का है। बच्चे पहले रेलवे स्टेशन गए और वहां से बिहार जाने वाली ट्रेन पकड़ी। 15 सौ किलोमीटर का सफर तय करने वाले बच्चों में 13 साल की लड़की व 12 साल का लड़का था। बच्चों ने करीब 26 घंटे ट्रेन का सफर तय किया और बिहार पहुंचे। रेलवे स्टेशन से वे पैदल आधे घंटे का सफर तय करके अपने दादा-दादी के पास पहुंचे।
बच्चों के पिता धरिंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्चे स्कूल न जाने की जिद कर रहे थे। इसलिए उसने बच्चों को डांट दिया था। उसने बच्चों को कहा था कि अगर स्कूल नहीं जाओगे तो दिहाड़ी पर काम करना पड़ेगा। डांट के बाद वह काम पर चला गया। जब शाम को वह काम से लौटा तो बच्चे घर पर नहीं थे। उसने सोचा कि बच्चे कहीं खेल रहे होंगे। जब रात तक बच्चे नहीं आए तो बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। करीब चार दिन बाद धरिंदर को बिहार से फोन आया कि दोनों बच्चे सही सलामत वहां पर पहुंच गए हैं। जब बच्चों से पूछा कि वे वहां कैसे पहुंचे तो उन्होंने बताया कि पहले तो रेलवे स्टेशन गए और वहां से बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठ गए। करीब 26 घंटे ट्रेन में सफर करने के बाद वे बिहार अपने गांव के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां से पैदल आधे घंटे की दूरी पर स्थित अपने दादा-दादी के घर पहुंचे।