3 साल बाद मक्खनमाजरा स्कूल के बच्चों को मिला रास्ता
मनीमाजरा (हप्र) : स्माल फ्लैट मौलीजागरां पार्ट-2 से मक्खनमाजरा हाई स्कूल जाने वाले बच्चों को तीन साल बाद रास्ता मिल ही गया। स्कूल के लिए सही रास्ता ना होने के कारण बच्चे कबाड़ वाले रास्ते से होते हुए स्कूल जाते...
Advertisement
मनीमाजरा (हप्र) : स्माल फ्लैट मौलीजागरां पार्ट-2 से मक्खनमाजरा हाई स्कूल जाने वाले बच्चों को तीन साल बाद रास्ता मिल ही गया। स्कूल के लिए सही रास्ता ना होने के कारण बच्चे कबाड़ वाले रास्ते से होते हुए स्कूल जाते थे। भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ने वार्ड नंबर-8 के पार्षद एवं डिप्टी मेयर हरजीत सिंह से निवेदन किया, जिसके बाद डिप्टी मेयर ने जमीन मालिक रुलदा सिंह रिंकू को छोटे बच्चे की दिक्कत बताई और वह अपनी जमीन में से रास्ता देने को राजी हो गए। मंगलवार को विधिवत रूप से डिप्टी मेयर हरजीत सिंह, भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी, वार्ड नंबर 7 पार्षद मनोज सोनकर, स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा की उपस्थिति में बच्चों से ही फीता कटवा कर उद्धघाटन किया गया।
Advertisement
Advertisement