मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीत के जश्न में हवाई फायरिंग पड़ी महंगी

पिंजौर, 17 जून (निस) पिंजौर ब्लॉक के गांव गणेशपुर भौरिया में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार की जीत का जश्न मनाया जा रहा था कि अचानक नाचते हुए एक नौजवान ने पिस्तौल निकाल कर हवाई...
Advertisement

पिंजौर, 17 जून (निस)

पिंजौर ब्लॉक के गांव गणेशपुर भौरिया में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार की जीत का जश्न मनाया जा रहा था कि अचानक नाचते हुए एक नौजवान ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया और किसी ने थाना प्रबंधक के मोबाइल पर यह वीडियो सेंड कर दी । इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को भेजी वीडियो में कई युवक नाचते हुए नजर आ रहे हैं कि अचानक एक नौजवान ने पिस्तौल निकालकर आसमान की ओर फायर कर दिया। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि गोली की आवाज सुनकर युवक सहम गए थे। पुलिस ने गांव जटवाला निवासी प्रवेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गणेशपुर भौरिया के उपचुनाव में नरेश कुमार की पत्नी अंजू बाला ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पूजा को हराया था।

Advertisement

Advertisement
Show comments